देश की सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक (Baroda UP Bank - BUPB) ने जारी किये वित्तीय वर्ष 2021-22 के आंकड़े, 62.85 करोड़ का शुद्ध लाभ

देश की सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक ने जारी किये वित्तीय वर्ष 2021-22 के आंकड़े, 62.85 करोड़ का शुद्ध लाभ

baroda-up-bank-audited-business-highlights-31-march-2022-total-business-net-profit-total-deposit-total-advance-net-npa-purvanchal-bank-kashi-gomti-samyut-gramin-bank-bupb-Bankwala


www.indianpsubank.in गोरखपुर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank- BUPB) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंकेक्षित आँकड़े आज मंगलवार 10 मई 2022 को जारी कर दिये। इन आंकड़ों के मुताबिक बैंक का शुद्ध लाभ(Net Profit) 62.85 करोड़ रूपये है.  बैंक का कुल बिज़नेस (Total Business) Rs75,381.52 करोड़ रूपए हो गया है. जिसमे पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 4.67 प्रतिशत की बृद्धि हुई है. कुल जमा (Total Deposit) Rs54,580.42 करोड़ रूपए और कुल एडवांस (Total Advance) Rs20,801.10 करोड़ रूपये हो गया है. कुल जमा में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 04.18 प्रतिशत एवं कुल एडवांस में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 5.99 प्रतिशत की बृद्धि हुई है.

Baroda UP Bank Audited Business Highlights as on 31.03.2022

Total Business- Rs75,381.52Cr. (+04.67% Y-O-Y Growth)

Total Deposit- Rs54,580.42Cr. (+04.18 Y-O-Y Growth)

Total Advance- Rs20,801.10Cr (+05.99 Y-O-Y Growth)

Gross Profit- Rs241.90Cr

Net Profit- Rs62.85Cr

Gross NPA- 09.78%

Net NPA- 7.18%

CRAR- 11.71%

CD Ratio- 37.46%

1 अप्रैल 2020 को बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक (Baroda UP Gramin Bank-BUPGB), पूर्वांचल बैंक (Purvanchal Bank) और काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक (Kashi Gomti Samyut Gramin Bank- KGSGB) को मिलाकर बने नए बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank ) का टोटल बिज़नेस 31 मार्च 2022 की बैलेंस शीट के अनुसार 75,381.52cr (लगभग 75 हज़ार करोड़) हो गया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के 72015.25 करोड़ रूपये के मुकाबले इस साल कुल बिजनेस में 4.67% की वृद्धि हुई है.

Total Deposit of Baroda UP Bank?

31 मार्च 2022 के लेटेस्ट डाटा के अनुसार बैंक का टोटल डिपाजिट 54580.42 करोड़ रूपए (Total Deposit- Rs54580.42cr) है. अगर वित्तीय वर्ष 2020-21 की बात करें तो बैंक का कुल डिपाजिट 52390.62 करोड़ रुपये था. जिसमें इस साल कुल 2189.80 करोड़ रुपए (4.18%) की शानदार वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Total Advance of Baroda UP Bank?

31 मार्च 2022 के लेटेस्ट डाटा के अनुसार बैंक का टोटल एडवांस 20801.10 करोड़ रुपये (Total Advance- Rs20801.10cr) है. पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की बात करें तो यह 19624.63 करोड़ रुपये था. इस साल टोटल एडवांस में कुल 1176.47 करोड़ रुपये (5.99%) की वृद्धि हुई है.

आपको बता दें, 31 मार्च 2019 को पूर्ववर्ती बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक (Baroda UP Gramin Bank- BUPGB) का कुल कारोबार लगभग 24 हज़ार करोड़, पूर्वांचल बैंक (Purvanchal Bank) का लगभग 15 हज़ार करोड़ और काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक (Kashi Gomti Samyut Gramin Bank- KGSGB) का कुल कारोबार लगभग 16 हज़ार करोड़ था.

यह भी पढ़े-

भारतीय रिज़र्व बैंक- हिंदी में

JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?

baroda-up-bank-audited-business-highlights-31-march-2022-total-business-net-profit-total-deposit-total-advance-net-npa-purvanchal-bank-kashi-gomti-samyut-gramin-bank-bupb-Bankwala

 

Previous
Next Post »