SBI Q4 Results- State Bank Of India - SBI को बम्पर मुनाफा, शरहोल्डर्स की बल्ले- बल्ले

 SBI Q4 Results- State  Bank Of India - SBI को बम्पर मुनाफा, शरहोल्डर्स की बल्ले- बल्ले

sbi-q4-results-state-bank-posted-strong-financial-result-with-net-profit-jumps-41-percent-net-npa-at-sbi-state-bank-of-india-financial-results-and-announces-dividend-for-investors

www.indianpsubank.in भारतीय स्टेट बैंक (State  Bank Of India - SBI ) ने  शुक्रवार को Financial Year 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) ( SBI Q4 Results Jan-March) के नतीजे घोषित कर दिए. इस दौरान में भारतीय स्टेट बैंक (State  Bank Of India - SBI) ने बम्पर प्रॉफिट कमाया है. भारतीय स्टेट बैंक (State  Bank Of India - SBI ) ने बताया की पिछले Fianancial Year की चौथी और आखिरी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ (Net Profit ) सालाना आधार पर 41.27 प्रतिशत बढ़कर 9,113.53 करोड़ रुपये हो गया है. इसी दौरान पिछले Fianancial Year की चौथी तिमाही में बैंक को 6,450.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Net Profit) हुआ था.

यह भी पढ़े-

देश की सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक को इतने करोड़ का शुद्ध लाभ

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी 

आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

SBI Q4 Results- शरहोल्डर्स की बल्ले बल्ले

भारतीय स्टेट बैंक (State  Bank Of India - SBI) की चौथी तिमाही के रिजल्ट से बैंक का बोर्ड भी गदगद है. और इसी कारण भारतीय स्टेट बैंक (State  Bank Of India - SBI) के बोर्ड ने शरहोल्डर्स को प्रति शेयर 7.10 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है. इसके लिए 26 मई, 2022 को रिकॉर्ड डेट माना जाएगा। जो भारतीय स्टेट बैंक (State  Bank Of India - SBI) के शरहोल्डर्स के लिए अतिरिक्त लाभ है. आपके बता दें इस दौरान पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में शुद्ध लाभ (Net Profit) में रिकॉर्ड 41.27 प्रतिशत की बृद्धि हुई है.

SBI Q4 Results- Gross NPA और NET NPA में आयी कमी

पिछले Financial Year 2020-21 में बैंक का फँसा हुआ कर्ज (Gross NPA) की दर 4.98 फीसदी थी। जो Financial Year 2021-22 में घटकर 3.97 प्रतिशत  पर आ गया है. वहीं अगर  NET NPA की बात करें तो यह पिछले Financial Year 2020-21 के 1.50 प्रतिशत से घटकर मात्र 1.02 प्रतिशत रह गया है.

यह भी पढ़े-

भारतीय रिज़र्व बैंक- हिंदी में

JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

नाबार्ड क्या है? नाबार्ड के प्रमुख कार्य?

SBI Q4 Results- पुरे वित्त बर्ष में बैंक का कुल लाभ 55 फीसदी बढ़ा

अगर Financial Year 2021-22 की बात करें तो पुरे Financial Year में बैंक का कुल लाभ Financial Year 2020-21 में 55 प्रतिशत बढ़कर  31,676 करोड़ रुपये हो गया है. जो Financial Year 2020-21 20,410 करोड़ रुपये था.

SBI Q4 Results- ब्याज से हुई इनकम में 15.26 फीसदी का उछाल

भारतीय स्टेट बैंक (State  Bank Of India - SBI) को  Financial Year 2021-22 के जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान ब्याज से कुल  31,198 करोड़ रुपये की इनकम हुई है. पिछले Financial Year 2021-22 की की जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान ब्याज से बैंक को 27,067 करोड़ रुपये की इनकम हुई थी. इस तरह सालाना आधार पर ब्याज से होने वाली आय में 15.26 फीसदी का इजाफा देखने को मिला.

SBI Q4 Results- प्रोविजनिंग में आई भारी कमी

भारतीय स्टेट बैंक (State  Bank Of India - SBI) ने कहा है कि इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में फंसे हुए कर्ज के लिए प्रोविजनिंग पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले एक तिहाई रह गई. बैंक ने फंसे हुए कर्ज के लिए 3,262 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. पि2छले साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान बैंक ने 9,914 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की थी.

भारतीय स्टेट बैंक (State  Bank Of India - SBI) - एक परिचय

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का इतिहास 200 साल पुराना है. इसकी शुरुआत साल 1806 से होती है, जब भारत में पहले प्रेसीडेंसी बैंक (Presidency Bank) बैंक ऑफ़ कलकत्ता (Bank of Calcutta) की स्थापना हुई. 1809 में स्टेट बैंक ऑफ़ कलकत्ता (Bank of Calcutta)  का नाम बदलकर बैंक ऑफ़ बंगाल (Bank Of Bengal) रख दिया गया. इसके बाद 1840 में दूसरे प्रेसेडेंसी बैंक (Presidency Bank)  बैंक ऑफ़ बॉम्बे (Bank Of Bombay) और 1843 में  बैंक ऑफ़ मद्रास (Bank of Madras)  की स्थापना हुई.

चेयरमैन - दिनेश कुमार खारा

स्थापना- 1 जुलाई 1955

हेड ऑफिस- मुंबई

भारतीय स्टेट बैंक के प्रथम चेयरमैन - जॉन मथाई

भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला चेयरमैन - अरुंधति भट्टाचार्य

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

 

Previous
Next Post »