अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) Complete Information

अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) Complete Information

arunachal-pradesh-rural-bank-aprg-complete-information-aprb-app-mobile-banking-balance-sheet-branches-ifsc-code-contact-number-regional-rural-bank-gramin-banks-in-arunachal-pradesh-gramin-bank-regional-rural-banks
www.indianpsubank.in : दोस्तों ग्रामीण बैंक सीरीज (Gramin Bank Series) के अबतक के सफर में हम आपको उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पंजाब, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के सभी ग्रामीण बंकों (Gramin Banks) के बारें में सम्पूर्ण जानकारी (Complete Information) दे चुकें हैं. और अब हम आ गए हैं अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh). आपको बता दे अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) मे सिर्फ एक ही ग्रामीण बैंक “अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB)”  बैंक कार्यरत  है।

इससे पिछले आर्टिकल मे हमने आपको गुजरात के "हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक" के बारे में बताया था. आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहें हैं अरुणाचल प्रदेश के एकमात्र ग्रामीण बैंक " अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) के बारे में. इससे अगले आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Arunanchal प्रदेश के “एकमात्र क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank- RRB)”, “असम ग्रामीण विकास बैंक (Assam Gramin Vikash Bank- AGVB)” के बारें मे बताएँगे।  आज के आर्टिकल में आपको अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) के बारें में क्या क्या जानकारियाँ मिलने वाली हैं?

>Short History Of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>Total Business of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>Total No. Of Branches Of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>Name Of Districts of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>Total No. Of Employees Of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>Head Office of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>Chairman of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>Sponsors Bank of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>Ownership Of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>IFSC Code Of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>Mobile Banking Of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>Important Financial Parameters of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

>IFSC Code of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Short History Of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB), Regional Rural Banks’ Act 1976 के अंतर्गत स्थापित एक Regional Rural Bank (RRB) है. यह Government of India, State Bank of India (SBI) और Government of Arunachal Pradesh की जॉइंट सब्सिडाइरी है.  जिसमे भारत सरकार की हिस्सेदारी 50%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की हिस्सेदारी 35% और अरुणाचल प्रदेश की हिस्सेदारी 15% है.

इसकी स्थापना 30-11-1983 को हुई थी और यह पिछले 38 सालों से लगातार अरुणाचल प्रदेश सभी जिलों में अपनी सेवायें प्रदान कर रही है।

वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB), अरुणाचल प्रदेश की एकमात्र ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank- RRB) है. यह अरुणाचल प्रदेश के सभी 13  जिलों (13 Districts) में अपनी 31 शाखाओं (Branches) के साथ सेवायें प्रदान कर रही है.

Total Business of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Total Business- Rs 1,350,90 Cr. (+23.67 % from FY21)

Total Deposit- Rs1,093.62 Cr  (+22.53% from FY21)

Total Advance- Rs257.32 Cr  (+28.78% from FY21)

Net Profit- Rs12.33Cr

Y-on-Y Business Growth – 23.67%

As on 31-03-2022

Download Link- Balance Sheet Arunachal Pradesh Gramin Bank 31-03-2022

Download Link- Balance Sheet Arunachal Pradesh Gramin Bank 31-03-2021

31.03.2022 को अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) के कुल व्यवसाय ( Total Business) की बात करें तो यह March 2021 की तुलना में 23.67% बढ़कर रू  1,350.90 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू1,093.62 करोड़ जमा (Total Deposit) और कुल अग्रिम (Total Advance) रू257.32 Cr करोड़ है. Total Deposit में March 2021 की तुलना में 22.53% तथा Total Advance में March 2021 की तुलना में 28.78% की वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक का Net Profit 12.33 करोड़ रूपए है. बैंक का Gross NPA 3.86 प्रतिशत और Net NPA 0.00 प्रतिशत है

यह भी पढ़े-

भारतीय रिज़र्व बैंक- हिंदी में

JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?

Branch Network

Total Branches of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Total Branches- 31

Rural Branches- 24

Semi Urban Branches- 5

Urban Branches- 2

Metro Branches- 00     As on 31.03.2022

अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) के Branch Network की बात की जाए. तो इसकी कुल ब्रांचों की संख्या मात्र “31” (Total Branches - 31)  है. जिसमें 24 रूरल शाखाएं (Rural Branches), 05 अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं 02 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban Branches) क्षेत्रों में और ब्रांच मेट्रो क्षेत्रों में इसकी कोई भी ब्रांच नहीं है। अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) की शाखाएं अरुणाचल प्रदेश के सभी 13 जिलों में फैली हुई हैं. बैंक में आधुनिक बैंको की सभी सुविधाएं यथा मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), डीबीटी (DBT), जैसी सभी सेवायें उपलब्ध हैं.

Area Of Operation

Total districts of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Area Of Operation- ALL Districts Of Arunachal Pradesh

अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) के Area Of Operation की बात की जाए, तो दोस्तों आपको बता दें अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) की शाखाएं  अरुणाचल प्रदेश के सभी जिलों में फैली हुई हैं.

Total Employees

 Total No of Employees of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Total Employees – 102

Officers Scale IV- 2

Officers Scale III- 5

Officers Scale II- 18

Officers Scale I- 32

Office Assistant– 41

Office Attendant– 4

As On 31 March 2022

अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) में टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या की बात करें तो 31.03.2022 को बैंक में कुल 102 कर्मचारी (Total Employees -102) काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों (Officers) की संख्या 57, कार्यालय सहायक (Office Assistant) और कार्यालय परिचालक (Office Attendant) की कुल संख्या 45 है जो हिमाचल प्रदेश के सभी 13 जिलों में  अपनी सेवाएं दे रहें हैं.

Head Office

Head Office of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Head Office- पापुमपारे(Papumpare), अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) का हेड ऑफिस (Head Office) पापुमपारे(Papumpare), अरुणाचल प्रदेश में स्थित है.

Head Office Address

Head Office,

Arunachal Pradesh Rural Bank

Naharlagun, E-SECTOR,

Shiv Mandir Road

Distt- Papumpare (791110)

Website: https://www.apruralbank.co.in

Email : ho@apruralbank.co.in

यह भी पढ़े-

CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

Chairman of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Chairman- Dr. Deepak Kumar Gupta (डॉ दीपक कुमार गुप्ता)

General Manager - Mr Joy Ram Pait (श्री जॉय राम पैट)

General Manager - Mr Nerown Basumatary (श्री नेरौन बसुमतरी)

अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) के चेयरमैन (Chairman) की बात करें तो वर्तमान (22-02-2022) में को बैंक के चेयरमैन Dr. Deepak Kumar Gupta (डॉ दीपक कुमार गुप्ता) हैं. इनके अलाबा बैंक मे दो महाप्रबंधक (General Manager) Mr Joy Ram Pait (श्री जॉय राम पैट)  और Mr Nerown Basumatary (श्री नेरौन बसुमतरी) हैं। यह सभी अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India- SBI) के अधिकारी हैं. और यह अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) में डेपुटेशन पर हैं.

Sponsors Bank of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Sponsors Bank- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India – SBI)

दोस्तों 30-11-1983 को बने अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB)  के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की बात करें, तो अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India – SBI) है.

Ownership Of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Central Govt- 50%

Arunanchal Pradesh  Govt- 15%

State Bank Of India  - 35%

अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) के तीन Owner हैं. इसमें 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank – State Bank Of India – SBI) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State Government of Arunachal Pradesh) की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership  का Ratio यही है.

Important Financial Parameters of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Gross NPA- 3.86%

Net NPA- 0.00%

CRAR- 10.57%

CASA- 70.76%

CD Ratio – 23.53

Business Per Branch - 35.24Cr

Business Per Employee – 12.33Cr

As On 31-03-2022

Financial Parameters किसी भी बैंक की Economic Health के सबसे बड़े Indicator होते हैं. अगर बैंक का Net NPA 10% से ज्यादा है तो बैंक के लिए यह कंडीशन काफी खतरनाक हो जाती है. 10% से ज्यादा Net NPA वाली बैंको पर Reserve Bank Of India (RBI) का PCA Framework लागू हो जाता है. जिसमे Reserve Bank Of India (RBI)  द्वारा बैंक पर विभिन्न तरह के प्रतिबन्ध लगा दिए जाते हैं. आप डिटेल्स में PCA Framework के बारे में पढ़ने के लिए हमारी ही वेबसाइट पर PCA Framework से जुड़े आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. जिसका लिंक हम आपको यहाँ प्रदान कर रहें हैं.

क्या होता है, RBI का PCA FRAMEWORK.?

IFSC Code of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

APRB IFSC Code- SBIN0RRARGB

IFSC Code का इस्तेमाल किसी अन्य बैंक से पैसे मँगवाने के लिए होता है. बिना IFSC Code के NEFT, IMPS अथवा RTGS से पैसे मँगवाना संभव नहीं है.  IFSC Code एक 11 Character का एक Alpha- Numeric Code होता है. जिसमें First Four Character बैंक का नाम (Bank Name) , Fifth Character 0(जीरो) एवं लास्ट के Six Character बैंक शाखा (Branch Name) को रिप्रेजेंट करते हैं. अधिकतर Gramin Banks में सभी शाखाओं के लिए एक ही IFSC Code होता होता है. और चूँकि ग्रामीण बैंको में सॉफ्टवेयर सम्बन्धी सुविधाये 35% हिस्सेदारी वाली स्पॉन्सर्ड बैंक द्वारा प्रदान की जाती हैं इसलिए किसी भी ग्रामीण बैंक के IFSC के First Four Letter ग्रामीण बैंक की स्पोंसर्स बैंक को रिप्रेजेंट करते हैं. जैसे अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB) के IFSC Code (SBIN0RRARGB) के First Four Character (SBIN), APRB की स्पोंसर्स बैंक State Bank Of Indai (SBI) को रिप्रेजेंट करते हैं. Fifth Character By Default जीरो रहता है. और लास्ट के Six Chracter अरुणाचल प्रदेश रुरल बैंक (Arunachal Pradesh Rural Bank- APRB)  को रिप्रेजेंट करते हैं.

यह भी पढ़े-

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी 

आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

Mobile Banking and Internet Banking of Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?)

Mobile Banking के लिए बैंक के पासAPRB MobileBanking” नामक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है। अपनी शाखा से मोबाइल बैंकिंग चालू करवाने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर से APRB MobileBanking” आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस app के जरिये आप अपने खाते का बैलेन्स (Balance Enquiry), मनी ट्रान्सफर (Money Transfer) और स्टेटमेंट (Account Statement) जैसी अन्य बैंकिंग सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं। बैंक के इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है, इंटरनेट बैंकिंग आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिये चालू करा सकते हैं.

Customer Care Number Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)?

Helpline number 0360-2246091

Email- customercare@apruralbank.co.in

Previous
Next Post »