सौराष्ट्रा ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank -SGB)- Complete Information
www.indianpsubank.in : दोस्तों ग्रामीण बैंक सीरीज (Gramin Bank Series) के अबतक के सफर में हम आपको उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पंजाब और महाराष्ट्र के सभी ग्रामीण बंकों (Gramin Banks) के बारें में सम्पूर्ण जानकारी (Complete Information) दे चुकें हैं. और अब हम आ गए हैं Gujrat (गुजरात). आपको बता दे गुजरात मे भी महाराष्ट्र की ही तरह सिर्फ दो ग्रामीण बैंक हैं।
1. Baroda Gujrat Gramin Bank -BGGB (बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक)
2. Saurashtra Gramin Bank – SGB (सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक)
इससे पिछले आर्टिकल मे हमने आपको गुजरात के " बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक" के बारे में बताया था. आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहें हैं गुजरात के ही दूसरे ग्रामीण बैंक "सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB)” के बारे में. इससे अगले आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हिमांचल प्रदेश के “एकमात्र क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank- RRB)”, “हिमांचल प्रदेश ग्रामीण बैंक (Himanchal Pradesh Gramin Bank- HPGB)” के बारें मे बताएँगे। आज के आर्टिकल में आपको सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB)” के बारें में क्या क्या जानकारियाँ मिलने वाली हैं?
>Short History Of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>Total Business of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>Total No. Of Branches Of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>Name Of Districts of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>Total No. Of Employees Of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>Head Office of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>Chairman of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>Sponsors Bank of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>Ownership Of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>IFSC Code Of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>Mobile Banking Of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>Important Financial Parameters of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
>IFSC Code of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
Short History Of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB), Regional Rural Banks’ Act 1976 के अंतर्गत स्थापित एक Regional Rural Bank है. यह Government of India, State Bank of India and Government of Gujrat की जॉइंट सब्सिडाइरी है. जिसमे भारत सरकार की हिस्सेदारी 50%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की हिस्सेदारी 35% और गुजरात सरकार की हिस्सेदारी 15% है.
वर्तमान में सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) गुजरात की दो क्षेत्रीय ग्रामीण बंकों (Regional Rural Bank- RRB) मे से एक है है. यह गुजरात के 11 जिलों (11 Districts) में अपनी 257 शाखाओं (Branches) के साथ अपनी सेवायें प्रदान कर रही है.
Total Business of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
Total Business- Rs 13,347.11 Cr. (+07.30 % from FY21)
Total Deposit- Rs7,749.49 Cr (+09.29 from FY21)
Total Advance- Rs5,597.62 Cr (+4.67% from FY21)
Operating Profit- Rs291.27 Cr (+27.80% from FY21)
Net Profit- Rs185.07 Cr (+93.8% from FY21)
As on 31-03-2022
Download Link- Balance Sheet Saurashtra Gramin Bank 31-03-2021
Download Link- Balance Sheet Saurashtra Gramin Bank 31-03-2022
Download Link- Balance Sheet Highlights Saurashtra Gramin Bank 31-03-2022
31.03.2022 को सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) के कुल व्यवसाय ( Total Business) की बात करें तो यह March 2021 की तुलना में 07.30% बढ़कर रू13,347.11 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू7,749.49 करोड़ जमा (Total Deposit) और कुल अग्रिम (Total Advance) रू5,597.62 Cr करोड़ है. Total Deposit में March 2021 की तुलना में 09.28% तथा Total Advance में March 2021 की तुलना में 4.67% की वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक का Operating Profit 291.27 करोड़ रूपए है. बैंक का सकल एनपीए (Gross NPA) पिछले वित्त वर्ष के 02.35 प्रतिशत से घटकर 2.19 प्रतिशत रह गया है
यह भी पढ़े-
JAIIB Exam 2022 - Date Of Registration, Exam Date
Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?
सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
Branch Network
Total Branches of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
Total Branches- 257
Rural Branches- 162
Semi Urban Branches- 33
Urban Branches- 54
Metro Branches- 08 As on 31.03.2022
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) के Branch Network की बात की जाए. तो इसकी कुल ब्रांचों की संख्या (Total Branches) “287” है. जिसमें 162 रूरल शाखाएं (Rural Branches), 33 अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं 54 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban Branches) क्षेत्रों में और 08 ब्रांच मेट्रो क्षेत्रों में स्थित हैं. बैंक के पास बैंक मित्रों/बैंक सखी का बड़ा नेटवर्क है. जिनके माध्यम से बैंक गुजरात के सुदूर अंचलों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) की शाखाएं गुजरात के 11 जिलों में फैली हुई हैं. बैंक में आधुनिक बैंको की सभी सुविधाएं यथा मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), डीबीटी (DBT), जैसी सभी सेवायें उपलब्ध हैं.
Area Of Operation
Total districts of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
Area Of Operation- 11 Districts Of Gujrat
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) के Area Of Operation की बात की जाए, तो दोस्तों आपको बता दें सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) की शाखाएं गुजरात के 11 जिलों में फैली हुई हैं. इन जिलों के नाम हैं.
1. Rajkot (राजकोट)
2. Jamnagar (जामनगर)
3. Surendranagar (सुरेन्द्रनगर)
4. Junagadh (जूनागढ़)
5. Amreli (अमरेली)
6. Porbandar (पोरबंदर)
7. Bhavnagar(भावनगर)
8. Gir Somnath (गिर सोमनाथ)
9. Botad (बोटाड)
10. Morbi (मोरबी)
11. Dev Bhumi Dwarka (देव भूमि द्वारका)
Total Employees
Total No of Employees of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
Total Employees – 944
Officers- 523
Office Assistant+ Office Attendant – 421
As On 31 March 2022
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) में टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या की बात करें तो 31.03.2022 को बैंक में कुल 944 कर्मचारी (Total Employees -944) काम कर रहें हैं. जिसमें अधिकारियों (Officers) की संख्या 523, कार्यालय सहायक (Office Assistant) और कार्यालय परिचालक (Office Attendant) की संख्या 421 है जो गुजरात के 11 जिलों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं.
Head Office
Head Office of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
Head Office- Rajkot (राजकोट), गुजरात
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) का हेड ऑफिस (Head Office) “Rajkot (राजकोट), गुजरात में स्थित है.
Head Office Address
Saurashtra Gramin Bank
Wing-2, 1st Floor,
LIC, Jeevan Prakash Building,
Tagore Road, Rajkot-360001
Gujarat, India.
Telephone : (0281) 2482421/22
Fax : (0281) 2371127
Email : enquiry@sgbrrb.org
Website- https://sgbrrb.org
यह भी पढ़े-
CAIIB Details In Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी।
सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
Chairman of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
Chairman- Shri M. B. Kalamthekar (श्री एम. बी. कलमठेकर )
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) के चेयरमैन (Chairman) की बात करें तो वर्तमान (22-02-2022) में को बैंक के चेयरमैन Shri M. B. Kalamthekar (श्री एम. बी. कलमठेकर) हैं. यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India- SBI) के अधिकारी हैं. और यह सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) में डेपुटेशन पर हैं.
Sponsors Bank of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
Sponsors Bank- State Bank Of India (SBI)
दोस्तों 01-04-2019 को बने सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की बात करें, तो सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank), State Bank Of India (SBI)है.
Ownership Of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
Central Govt- 50%
Gujrat Govt- 15%
State Bank Of India - 35%
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) के तीन Owner हैं. इसमें 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank – State Bank Of india – SBI) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State Government of Gujrat ) की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership का Ratio यही है.
Important Financial Parameters of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
Gross NPA- 2.19%
Net NPA- 0.00%
CD Ratio – 72.23%
CRAR- 15.59%
Business Per Branch - 51.93Cr
Business Per Employee - 14.14Cr
As On 31-03-2022
Financial Parameters किसी भी बैंक की Economic Health के सबसे बड़े Indicator होते हैं. अगर बैंक का Net NPA 10% से ज्यादा है तो बैंक के लिए यह कंडीशन काफी खतरनाक हो जाती है. 10% से ज्यादा Net NPA वाली बैंको पर Reserve Bank Of India (RBI) का PCA Framework लागू हो जाता है. जिसमे Reserve Bank Of India (RBI) द्वारा बैंक पर विभिन्न तरह के प्रतिबन्ध लगा दिए जाते हैं. आप डिटेल्स में PCA Framework के बारे में पढ़ने के लिए हमारी ही वेबसाइट पर PCA Framework से जुड़े आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. जिसका लिंक हम आपको यहाँ प्रदान कर रहें हैं.
IFSC Code of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
BGGB IFSC Code- SBIN0RRSRGB
IFSC Code का इस्तेमाल किसी अन्य बैंक से पैसे मँगवाने के लिए होता है. बिना IFSC Code के NEFT, IMPS अथवा RTGS से पैसे मँगवाना संभव नहीं है. IFSC Code एक 11 Character का एक Alpha- Numeric Code होता है. जिसमें First Four Character बैंक का नाम (Bank Name) , Fifth Character 0(जीरो) एवं लास्ट के Six Character बैंक शाखा (Branch Name) को रिप्रेजेंट करते हैं. अधिकतर Gramin Banks में सभी शाखाओं के लिए एक ही IFSC Code होता होता है. और चूँकि ग्रामीण बैंको में सॉफ्टवेयर सम्बन्धी सुविधाये 35% हिस्सेदारी वाली स्पॉन्सर्ड बैंक द्वारा प्रदान की जाती हैं इसलिए किसी भी ग्रामीण बैंक के IFSC के First Four Letter ग्रामीण बैंक की स्पोंसर्स बैंक को रिप्रेजेंट करते हैं. जैसे सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) के IFSC Code (SBIN0RRSRGB) के First Four Character (SBIN), SGB की स्पोंसर्स बैंक State Bank Of India (SBI) को रिप्रेजेंट करते हैं. Fifth Character By Default जीरो रहता है. और लास्ट के Six Chracter सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) को रिप्रेजेंट करते हैं.
यह भी पढ़े-
Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी
आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank
PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks
Mobile Banking and NET Banking of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?)
Mobile Banking के लिए बैंक के पास “SGB mBanking” नामक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है। अपनी शाखा से मोबाइल बैंकिंग चालू करवाने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर से “SGB mBanking” आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस app के जरिये आप अपने खाते का बैलेन्स (Balance Enquiry), मनी ट्रान्सफर (Money Transfer) और स्टेटमेंट (Account Statement) जैसी अन्य बैंकिंग सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं।
Missed Call Alert Service Of Saurashtra Gramin Bank (SGB)?)
Saurashtra Gramin Bank (SGB) Balance Check Number-
9289200123
अगर आप सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Saurashtra Gramin Bank – SGB) के ग्राहक हैं तो आप Missed Call Alert Service के जरिये आसानी से घर बैठे Toll Free Number- 9289200123 पर मिस्ड कॉल (Missed Call ) करके अपने खाते का बैलेन्स (Balance Enquairy) घर बैठे अपने मोबाइल पर जान सकते हैं। इस सर्विस के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके खाते मे लिंक होना चाहिए। यह सुविधा एकदम फ्री है।
ATM Helpline Numbers Saurashtra Gramin Bank (SGB)?
ATM TOLL FREE NO :
18005327444
18008331004
18001236230
ATM से जुड़ी किसी भी शिकायत एवं सहायता के लिए आप निम्न नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े-
Positive Pay System (PPS) क्या है?
Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी?
Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी?
saurashtra gramin bank ifsc code
saurashtra gramin bank branch list
saurashtra gramin bank balance check
saurashtra gramin bank near me
saurashtra gramin bank merger
saurashtra gramin bank helpline number
saurashtra gramin bank contact number
saurashtra gramin bank ifsc code
saurashtra-gramin-bank-ifsc-code-bank-branch-list-bank-balance-check-bank-near-bank-merger-bank-helpline-number-bank-contact-number-mobile-banking-internet-banking-regional-rural-bank-gramin-banks-in-gujrat-mobile-banking-gramin-bank-login-gramin-bank-regional-rural-banks
1 comments:
Click here for comments7435800377