5DaysBanking जल्द बन सकता है हकीकत। सभी शनिवार को बंद रहेंगे बैंक।

#5DaysBanking जल्द बन सकता है हकीकत। सभी शनिवार को बंद रहेंगे बैंक।

5DaysBanking-5dayworkingforbankers-may-be-reality-soon-banking-bankers-12thbipertitesettlement-indian-banks-association-iba-12thbipertite-talks-all-Saturday-off-for-bankers-soon-finance-ministry

www.indianpsubank.in  :  देश के Bankers को जल्द ही एक बहुत ही बडी खुशखबरी मिल सकती है, आपको बता दें देश के सभी बैंकर्स पिछले काफी समय से #5DaysBanking  की डिमांड कर रहें हैं. अब बहुत जल्द Bankers की यह लंबित माँग पूरी हो सकती है. सरकार इस बारें में पहले ही अपनी सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर चुकी है. Indian Banking Association (IBA) ने Finance Ministry को #5DaysBanking का एक प्रस्ताव भेजा था. जिसमें Indian Banking Association (IBA) ने Finance Ministry से भारतीय बैंकों में भी #5DaysBanking करने का प्रस्ताव दिय था. जिस पर Finance Ministry ने कहा था की उसे 5DaysBanking पर कोई आपत्ति नहीं है.

यह भी पढ़े-

भारतीय रिज़र्व बैंक- हिंदी में

Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?

BANK CANCELLED/ CANCEL CHEQUE क्यों लेते हैं?

नाबार्ड क्या है?नाबार्ड के प्रमुख कार्य?

क्या था IBA का प्रस्ताव

आपको बता दें, दुनिया के काफी देशों में पहले से #5DaysBanking चलन में है. यहाँ तक भारत में भी Life Insurance Corporation of India (LIC) में पहले से ही #5DaysWorking लागू है. इसी को ध्यान में रखते हुए Indian Banking Association (IBA) ने Finance Ministry को बैंको में भी #5DaysBanking शुरू करने का प्रस्ताव दिया था. जिसमें Indian Banking Association (IBA) ने सरकार से बैंको की वर्किंग को प्रतिदिन 40 बढ़ाने की अपील की थी. और इस प्रस्ताव पर Finance Ministry ने पहले ही अपना अप्रूवल दे दिया था. उसके बाद में भी पिछले कई महीनों ने बैंको में #5DaysBanking  हकीकत नहीं बन सकी है.

28 जुलाई को हो सकता है फैसला

हाल ही में खबर आयी थी सरकार ने Indian Banking Association (IBA) को दिसंबर तक #12thBipertiteSettlement से जुडी बातचीत खत्म कर फैसला लेने को कहा था. आपको बता दें बैंको में हर 5 साल में सैलरी सेट्लमेंट होता है. जिसमें देश के अंदर बैंकिंग से जुडी मुख्य यूनियनें और Indian Banking Association (IBA) बैठकर बातचीत के जरिये आम सहमति बनाते हैं. और फिर उसे ही भारत सरकार को भेज दिया जाता है. और बैंकर्स का सैलरी सेट्लमेंट हो जाता है. लेकिन इसका ट्रैक रिकॉर्ड काफी ख़राब है. और सैलरी सेट्लमेंट कई कई सालों तक लटका रह जाता है. #12thBipertiteSettlement भी नवंबर 2022 से लागू हो जाना चाहिए था. लेकिन अबतक इस बारें में बातचीत ही शुरू नहीं हो सकी है. लेकिन अब सरकार के निर्देश के बाद 28 जुलाई 2023 को Indian Banking Association (IBA) और Bank Unions 12thBipertiteSettlement पर पहली मीटिंग करने जा रहें हैं. और इस मीटिंग के अजेंडे का एक मुख्य मुद्दा #5DaysBanking भी है. चुकिं सरकार इसपर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर चुकी है इसलिए बहुत संभव है 28 जुलाई की मीटिंग में इस पर फैसला हो जाए.

यह भी पढ़े-

बड़ौदा Tax Saver FDR, कितना मिलेगा टैक्स लाभ?

क्या होता है नॉमिनी जाने इसे बनाने के नियम और अधिकार?

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

तो फिर सभी Saturday बंद रहेंगे बैंक।

आपको बता दें अभी बैंक महीने में दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. लेकिन अगर #5DaysBanking लागू हुआ तो देश के सभी बैंक सभी शनिवार को बंद रहेंगे। लेकिन उसके बदले में बैंकर्स को हफ्ते के बाकि पाँच दिनों में हरदिन लगभग 40 मिनट ज्यादा काम करना पड़ेगा। अगर 28 जुलाई की मीटिंग में इसपर फैसला हो गया तो निश्चित रूप से यह बैंकर्स के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी होगी।

 यह भी पढ़े-

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी 

आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

Regional Rural Banks (RRBs) के निजीकरण की शुरुआत

 

#5DaysBanking #banking #bankers #5dayworkingforbankers #indianbanksassociation #iba #12thbipertitesettlement #indianbankers

5DaysBanking-5dayworkingforbankers-may-be-reality-soon-banking-bankers-12thbipertitesettlement-indian-banks-association-iba-12thbipertite-talks-all-Saturday-off-for-bankers-soon-finance-ministry

Previous
Next Post »