OneState-OneRRB बना हकीकत, अस्तित्व मे आया उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक -Uttar Pradesh Gramin Bank
http://www.indianpsubank.in/: भारत सरकार ने अपने दिनाँक 5 अप्रैल 2025 को जारी अपने GAZETTE
Notification में OneState-OneRRB
की लम्बे समय से जारी मांग को हकीकत के बदल दिया है. इस GAZETTE
Notification के अनुसार उत्तर प्रदेश में मौजूदा
तीनों ग्रामीण बैंको, बड़ौदा यूपी बैंक
(Baroda
UP Bank), आर्यावर्त बैंक (Aryavart
Bank) और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक (Gramin Bank - RRB) (Prathama UP Gramin Bank) को मिलाकर एक नयी ग्रामीण बैंक (Gramin Bank - RRB) बन गयी है. इस नयी ग्रामीण बैंक (Gramin
Bank - RRB) के बारें में सम्पूर्ण जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में
मिलने वाली है.
क्या होगा नाम?
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में तीन ग्रामीण बैंक (Gramin Bank - RRB) (Gramin Bank) काम कर रहें हैं, जिनके नाम क्रमशः बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP
Bank), आर्यावर्त बैंक (Aryavart
Bank) और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक (Gramin Bank - RRB) (Prathama UP Gramin Bank) हैं. लेकिन अब सरकार ने उत्तर प्रदेश के इन तीनों ग्रामीण बैंको
का समामेलन करके एक नयी ग्रामीण बैंक (Gramin Bank -
RRB) बनाने की घोषणा की है. इन तीनों ग्रामीण बैंको को मिलाकर बनने वाले
नए ग्रामीण बैंक (Gramin Bank) का नाम, उत्तर
प्रदेश ग्रामीण बैंक) (Uttar Pradesh Gramin Bank) होगा।
Positive Pay System (PPS)
क्या
है,
PPS for Cheque Clearing?
BANK CANCELLED/ CANCEL
CHEQUE क्यों
लेते हैं?
नाबार्ड क्या है?नाबार्ड के प्रमुख कार्य?
कहाँ होगा मुख्यालय
Head office of Uttar Pradesh Gramin Bank?
भारत सरकार के GAZETTE Notification के अनुसार मौजूदा तीनों ग्रामीण बैंको बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP
Bank), आर्यावर्त बैंक (Aryavart
Bank) और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक (Gramin Bank - RRB) (Prathama UP Gramin Bank) को मिलकर बनने वाले नए ग्रामीण बैंक (Gramin Bank - RRB) उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Gramin
Bank - RRB) (Uttar Pradesh Gramin Bank) का प्रधान कार्यालय कहाँ होगा। तो आपके दें उत्तर प्रदेश
ग्रामीण बैंक (Uttar Pradesh Gramin Bank) का नया मुख्यालय लखनऊ में होगा। यहाँ यह भी ध्यान
देने वाली बात है की मौजदा समय में बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP
Bank) का मुख्यालय गोरखपुर में, आर्यावर्त
बैंक (Aryavart Bank) का मुख्यालय
लखनऊ में और प्रथमा यूपी ग्रामीण
बैंक (Gramin Bank - RRB) (Prathama
UP Gramin Bank) का मुख्यालय मुरादाबाद में था.
PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU
Banks
Regional
Rural Banks (RRBs) के निजीकरण की शुरुआत
उत्तर प्रदेश ग्रामीण
बैंक (Uttar Pradesh Gramin Bank) कब से आएगा
अस्तित्व में.
Uttar Pradesh Gramin Bank date of
Establishment?
भारत सरकार के GAZETTE Notification के अनुसार उत्तर प्रदेश के मौजूदा तीनों ग्रामीण बैंको बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP
Bank), आर्यावर्त बैंक (Aryavart
Bank) और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक (Prathama
UP Gramin Bank) को मिलकर बनने वाले नए ग्रामीण
बैंक (Gramin Bank - RRB) उत्तर प्रदेश ग्रामीण
बैंक (Uttar Pradesh Gramin Bank) का GAZETTE Notification दिनांक 5 अप्रैल 2025 को जारी हो गया है. लेकिन नया उत्तर प्रदेश ग्रामीण
बैंक (Uttar Pradesh Gramin Bank) अभी अस्तित्व में आने में थोड़ा वक्त है. आपको बता दें उत्तर प्रदेश में तीनों ग्रामीण
बैंको को मिलाकर बनने वाले नया उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Uttar Pradesh Gramin Bank) 1 मई 2025 से अस्तित्व में
आ जाएगा।
कौन होगा प्रायोजक बैंक
Sponsored Bank Of Uttar Pradesh Gramin Bank?
उत्तर प्रदेश में मौजूदा तीनों ग्रामीण बैंको बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP
Bank), आर्यावर्त बैंक (Aryavart
Bank) और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक (Prathama
UP Gramin Bank) को मिलाकर बनने वाले उत्तर प्रदेश
ग्रामीण बैंक (Uttar Pradesh Gramin Bank) का प्रायोजक बैंक "बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda)"
होगा। आपको बता दें वर्तमान में बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP
Bank) का प्रायोजक बैंक "बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of
Baroda)", आर्यावर्त बैंक (Aryavart
Bank) का प्रायोजक बैंक, "बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India)" तथा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक (Gramin Bank - RRB) (Prathama UP Gramin Bank) का प्रायोजक बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab
National Bank)" था.
यह भी पढ़े-
क्या होता
है नॉमिनी जाने इसे बनाने के नियम और अधिकार?
सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का
कुल बिजनेस कितना है?
gramin
bank amalgamation news, new gramin bank in up, uttar pradesh gramin bank, upgb,
bupb, pupgb, aryavart bank
gramin-bank-amalgamation-news-new-gramin-bank-in-up-uttar-pradesh-gramin-bank-upgb-bupb-pupgb-aryavart-bank