www.indianpsubank.in : छत्तीसगढ़ की एकमात्र ग्रामीण बैंक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) ने आज वित्तीय वर्ष 2023-24 (Financial Year 2023-24) के अंतरिम वित्तीय आंकड़े जारी कर दिए हैं. CRGB Bank द्वारा जारी Financial Results के मुताबिक बैंक ने Financial Year 2023-24 में कुल 24,282 करोड़ रुपये का कुल व्यवसाय (Total Business) किया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 17.01% ज्यादा है. बैं CRGB Bank के कुल व्यवसाय (Total Business) में कुल जमा (Total Deposit)-16,248 Cr है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 13.34% ज्यादा है. वहीं अगर बैंक के कुल अग्रिम लोन (Total Advance) की बात करें तो यह कुल 8034 करोड़ रूपये है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 25.21% ज्यादा है. NPA के मोर्चे पर भी बैंक को बड़ी सफलता मिली है, वित्तीय वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) का GROSS NPA मात्र 1.93% है, बैंक अपने NET NPA को 0% पर रखने में सफल रहा है. जो बैंकिंग इंडस्ट्री में किसी चमत्कार से कम नहीं है। वहीं अगर शुद्ध लाभ की बात की जाए तो बैंक को शुद्ध लाभ (Net Profit) 300 करोड़ रूपये है. जो पिछले वित्त वर्ष FY 23 की तुलना में 79.38%ज्यादा है Operating Profit 500 करोड़ रूपये जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 25.37%ज्यादा है.
Total Business of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
CRGB Total Business- Rs24,282 Cr. (+17.01% Y-O-Y Growth)
CRGB Total Deposit- Rs16,248 Cr. (+13.34 Y-O-Y Growth)
CRGB Total Advance- Rs8,034 Cr (+25.21 Y-O-Y Growth)
CRGB Operating Profit- Rs500 Cr (25.37% Y-O-Y Growth)
CRGB Net Profit- Rs300 Cr (+79.38 Y-O-Y Growth)
CRGB Gross NPA- 01.93%
CRGB Net NPA- 0.0%
CRGB CASA- 70.77%
CRGB CD Ratio- 49.44%
CRGB Per Branch Business- 39.61 Cr
CRGB Per Staff Business- 10.95%
31.03.2024 को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) के कुल व्यवसाय ( Total Business) की बात करें तो यह वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में 17.01% बढ़कर रू24,282 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया है. जिसमें रू16,248 करोड़ जमा (Total Deposit) और कुल अग्रिम (Total Advance) रू8,034 करोड़ है. Total Deposit में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 13.34% तथा Total Advance में पिछले वित्त की वर्ष की तुलना में 25.21% की वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक को रू300 करोड़ की शुद्ध लाभ हुआ है. वहीं अगर बैंक के शुद्ध एनपीए (Net NPA) की बात करें तो यह 0% रह गया है.
Short History Of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) की स्थापना 02-09-2013 को हुई थी. यह छत्तीसगढ़ स्थित एकमात्र ग्रामीण बैंक है. 02-09-2013 को छत्तीसगढ़ स्थित तत्कालीन सभी ग्रामीण बैंको को अमलगेट कर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) की स्थापना की गई है। वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) का प्रायोजक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - BOI) है. वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) का हेड ऑफिस (Head Office) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में है. और यह छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.
02-09-2013 को छत्तीसगढ़ स्थित सभी ग्रामीण बैंको के समामेलन (Amalgamation) के बाद बना छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB Act 1976) के तहत काम कर रहा है. समामेलन (Amalgamation) के बाद बना छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) छत्तीसगढ़ स्थित एकमात्र ग्रामीण बैंक है. बैंक में तकनीकी आधारित सभी सुविधाएं यथा मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), डीबीटी (DBT), आइएमपीएस (IMPS) इत्यादि उपलब्ध हैं। त्वरित बैंकिंग सुविधा द्वारा ग्राहक सेवा को उन्नत किए जाने हेतु बैंक में इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के माध्यम से लेनदेन की सुविधा दिनांक 06/08/2020 से प्रारम्भ कर दी गई थी. जिसे फिलहाल वापस ले लिया गया है इसके ग्राहकों की संख्या 65 लाख हैं.
यह भी पढ़े-
Financial
Results As on 31-03-2024 Baroda UP Bank
Financial
Results As on 31-03-2024 Baroda Rajathan Kshetriye Gramin Bank
Positive Pay System (PPS) क्या है, PPS for Cheque Clearing?
BANK CANCELLED/ CANCEL CHEQUE क्यों लेते हैं?
नाबार्ड क्या है?नाबार्ड के प्रमुख कार्य?
Branch Network
Total Branches of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
Total Branches- 613
Rural Branches- 474
Semi Urban Branches- 87
Urban Branches- 38
Metro Branches- 14
दोस्तों 02-09-2013 को बने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) के Branch Network की बात की जाए. तो इसकी कुल ब्रांचों की संख्या (Total Branches) “613” है. जिसमें 474 रूरल शाखाएं (Rural Branches), 87 अर्ध शहरी शाखाएं (Semi Urban Branches) एवं 38 शाखाएं शहरी क्षेत्रों (Urban Branches) क्षेत्रों में और 14 ब्रांच मेट्रो क्षेत्रों में स्थित हैं. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) ब्रांच नेटवर्क (Branch Network) के मामले में छत्तीसगढ़ की दूसरी सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) है. बैंक के पास लगभग 3263 बैंक मित्रों/बैंक सखी का बड़ा नेटवर्क है. जिनके माध्यम से बैंक छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. बैंक की 93% शाखाएं राज्य के गैर शहरी क्षेत्रों/सुदूर अंचलों में ग्राहकों को उन्नत बैंकिंग सेवाएं मुहैया करा रहीं हैं। Branch Network के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बैंक है. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) की शाखाएं छत्तीसगढ़ के सभी 32 जिलों में फैली हुई हैं. बैंक में आधुनिक बैंको की सभी सुविधाएं यथा मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), डीबीटी (DBT), जैसी सभी सेवायें उपलब्ध हैं.
Total Employees
Total No of Employees of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
Total Employees – 2063
Officers- 1101
Office Assistant– 863
Office Attendant- 99 As On 19.01.2022
हाल ही मे बैंक ने एक आरटीआई के जबाब मे बैंक ने अपने कुल कर्मचारियों की संख्या बताई है और आरटीआई जबाब के अनुसार 19.01.2022 को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) में टोटल एम्प्लाइज (Total Employees) की संख्या 2063 है. जिसमें अधिकारियों (Officers) की संख्या 1101, कार्यालय सहायक (Office Assistant) की संख्या 863 और कार्यालय परिचालक (Office Attendant) की संख्या 99 है जो छत्तीसगढ़ के सभी 32 जिलों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं.
Head Office
Head Office of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) का हेड ऑफिस (Head Office) “Raipur, Chhattisgarh में स्थित है.
Head Office Address
Head Office,
Chhattisgarh Rajya Gramin Bank
Sunder Nagar, Mahadeo Ghat Road,
Raipur Chhattisgarh
Phone: 1800-233-2300
Email: care@cgbank.in
Website- https://www.cgbank.in/
Chairman of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
Chairman- I. K. Gohil (श्री आई. के. गोहिल
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) के चेयरमैन (Chairman) की बात करें तो वर्तमान (18-10 -2021) में को बैंक के चेयरमैन I. K. Gohil (श्री आई. के. गोहिल ) हैं. इनके अलाबा बैंक में 4 महाप्रबधंक (General Manager) हैं.
1. Shri A.K. Behra- General Manager (Operations-I)
2. Shri Ajay Nirala- General Manager(Operations-II)
3. Shri Vijay Kumar Agrawal- General Manager(Admin)
4. Shri Gurdeep Singh- General Manager (Vigilance)
सभी अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India- SBI) के अधिकारी हैं. और यह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) में डेपुटेशन पर हैं.
Sponsors Bank of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
Sponsors Bank- State Bank Of India- SBI
दोस्तों 02-09-2013 को बने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) के प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की बात करें, तो छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) का प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank), State Bank Of India- SBI है.
Ownership Of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
Central Govt- 50%
Chhattisgarh Govt- 15%
State Bank of India- 35%
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) के तीन Owner हैं. जिनके 50% हिस्सेदारी केंद्र सरकार (Central Government) की, 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रायोजक बैंक (Sponsors Bank) की और 15% हिस्सेदारी राज्य सरकार (State Government) की है. आपको बता दें देश की सभी ग्रामीण बैंको (RRBs) में Ownership का Ratio यही है.
IFSC Code of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?)
CRGB IFSC Code- SBIN0RRCHGB
IFSC Code का इस्तेमाल किसी अन्य बैंक से पैसे मँगवाने के लिए होता है. बिना IFSC Code के NEFT, IMPS अथवा RTGS से पैसे मँगवाना संभव नहीं है. IFSC Code एक 11 Character का एक Alpha- Numeric Code होता है. जिसमें First Four Character बैंक का नाम (Bank Name) , Fifth Character 0(जीरो) एवं लास्ट के Six Character बैंक शाखा (Branch Name) को रिप्रेजेंट करते हैं. अधिकतर (Gramin Banks) में सभी शाखाओं के लिए एक ही IFSC Code होता होता है. और चूँकि ग्रामीण बैंको में सॉफ्टवेयर सम्बन्धी सुविधाये 35% हिस्सेदारी वाली स्पॉन्सर्ड बैंक द्वारा प्रदान की जाती हैं इसलिए किसी भी ग्रामीण बैंक के IFSC के First Four Letter ग्रामीण बैंक की स्पोंसर्स बैंक को रिप्रेजेंट करते हैं. जैसे Chhattisgarh Rajya Gramin Bank – CRGB (छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक) के IFSC Code (SBIN0RRCHGB) के First Four Character (SBIN) CRGB की स्पोंसर्स बैंक Satet Bank Of India - SBI को रिप्रेजेंट करते हैं. Fifth Character By Default जीरो रहता है. और लास्ट के Six Chracter Chhattisgarh Rajya Gramin Bank – CRGB (छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक) को रिप्रेजेंट करते हैं.
Missed Call Alert Service Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?)
Chhattisgarh Rajya Gramin Bank (CRGB) Balance Check Number-
9289221579
Missed Call Alert Service CRGB - Chhattisgarh Rajya Gramin Bank – CRGB (छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक) ने अपने ग्राहकों के लिए Missed Call Alert Service की शुरुआत की हुई है. जिसके तहत Chhattisgarh Rajya Gramin Bank – CRGB के ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registerted Mobile Number) से टोल फ्री नंबर 9289221579 (CRGB Toll Free Number) पर Missed Call करके अपने खाते के बैलेंस (Account Balance) की जानकारी SMS से प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप Chhattisgarh Rajya Gramin Bank – CRGB (छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक) के ग्राहक हैं और आपने अभी तक अपने मोबाइल नंबर (Mobile Number) को अपने बैंक खाते (Bank Account) से नहीं जोड़ा है तो इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको शीघ्र ही अपनी ब्रांच जाकर अपने मोबाइल नंबर (Mobile Number) को अपने खाते में एड करवाना होगा।
Missed Call Alert Service के जरिये आप कहीं भी बिना अपनी बैंक ब्रांच (Bank Branch) जाए अथवा एटीएम (ATM) गए अपने खाते का बैलेंस (Account Balance) जान सकते हैं.
ATM Toll Free Number Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?)
ATM Toll Free Number
(i)1800-532-7444
(ii)1800-833-1004
(iii)1800-123-6230
Mobile Banking and NET Banking of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
Mobile Banking के लिए बैंक के पास “M-Tej” नामक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। NET Banking की सुविधा को फिलहाल बैंक ने वापस ले लिया है।
बड़ौदा Tax Saver FDR, कितना मिलेगा टैक्स लाभ?
क्या होता है नॉमिनी जाने इसे बनाने के नियम और अधिकार?
सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है?
Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी
Area Of Operation
Total districts of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
Area Of Operation- 32 Districts Of Chhattisgarh
02-09-2013 के Amalgamation के बाद स्थापित हुए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) के Area Of Operation की बात की जाए, तो दोस्तों आपको बता दें छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB) की शाखाएं छत्तीसगढ़ के सभी 32 जिलों में फैली हुई हैं. इन जिलों के नाम हैं.
1. बीजापुर (Bijapur)
2. सुकमा (Sukma)
3. दंतेवाडा (Dantewada)
4. बस्तर (Bastar)
5. कोंडागांव (Kondagaon)
6. नारायणपुर (Narayanpur)
7. कांकेर (Kanker)
8. कर्वधा (Kawardha)
9. राजनंदगांव (Rajnandgaon)
10. बालोद (Balod)
11. दुर्ग (Durg)
12. बेमेतरा (Bemetara)
13. रायपुर (Raipur)
14. धमतरी (Dhamtari)
15. गरियाबंद (Gariaband)
16. बलोदा बाजार (Balodabazar)
17. महासमुंद (Mahasamund)
18. बिलासपुर (Bilaspur)
19. मुंगेली (Mungeli)
20. कोरबा (Korba)
21. जांजगीर – चांपा (Janjgir-Champa)
22. रायगढ़ (Raigarh)
23. जशपुर (Jashpur)
24. कोरिया (Korea)
25. सूरजपुर (Surajpur)
26. सरगुजा (Surguja)
27. बलरामपुर (Balrampur)
28. मनेंद्रगढ़ (Manendragarh)
29. Mohla-Manpur-Chowki (मोहला-मानपुर-चौकी)
30. Sarangarh-Bilaigarh (सारंगढ़ बिलाईगढ़)
31. Shakti (सक्ती)
32. कबीरधाम (Kabirdham)
बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या 10 है. जिनके नाम हैं.
1- अंबिकापुर (सरगुजा)
2- बैकुंठपुर (कोरिया
3- बिलासपुर (Bilaspur)
4- धमतरी (Dhamtari)
5- कोरबा (Korba)
6- दुर्ग (Durg)
7- रायगढ़ (Raigarh)
8- जगदालपुर (Baster)
9- रायपुर (Raipur)
10- राजनंदगांव (Rajnandgaon)
11- >Short History Of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
12- >Total Business of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
13- >Total No. Of Branches Of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
14- >Name Of Districts of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
15- >Total No. Of Employees Of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
16- >Head Office of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
17- >Chairman of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
18- >Sponsors Bank of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
19- >Ownership Of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
20- >IFSC and MICR Code Of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
21- >Balance Check Number of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
22- >ATM and Customer Care Number of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
23- >Important Financial Parameters of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
24- >Mobile Banking and NET Banking of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank - CRGB?
Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी
आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank
PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks
Regional Rural Banks (RRBs) के निजीकरण की शुरुआत
financial results fy24, gramin bank, regional rural banks, chhattisgarh rajya gramin bank, crgb bank, chhattisgarh gramin bank, crgb ifsc code, crgb bank ifsc code, CRGB Bank Balance check Number, Chhattisgarh Rajya Gramin Bank balance check number, Chhattisgarh Rajya Gramin Bank IFSC Code, crgb chairman, total business
financial-results-fy-24-crgb-chhattisgarh-rajya-gramin-bank-crgb-bank-chhattisgarh-gramin-bank-crgb-ifsc-code-crgb-bank-ifsc-code-CRGB-Bank-Balance-check-Number-Chhattisgarh-Rajya-Gramin