CAIIB Complete Information in Hindi- IIBF CAIIB की सम्पूर्ण जानकारी। CAIIB 2024

what-is-CAIIB-in-hindi-All-about-caiib-in-hindi-caiib-full-form-in-hindi-caiib-full-form-about-caiib-exam-pattern-eligibility-syllabus-mode-of-exam-caiib-exam-duration-iibf-full-form-next-caiib-exam-how-to-apply-caiib-caiib-examination-fee- caiib-exam-date-2024- caiib-registration-2024-caiib-may-2024-caiib-sep-2024

www.indianpsubank.in CAIIB यानी Certified Associate of Indian Institute of Bankersहिंदी में CAIIB को"भारतीय बैंकरों का प्रमाणित एसोसिएट" कहतें हैं.  अगर आप बैंकर (Banker) हैं तो आपने यह नाम तो जरूर सुना होगा। आज हमारा टॉपिक CAIIB ही है. इस टॉपिक में हम आपको CAIIB के बारें में वो सबकुछ बतायंगे जो एक बैंकर के लिए जानना जरूरी है. JAIIB (Joiner Associate of Indian Institute of Bankers) के बारे में हम पूरी जानकारी इससे पिछली दो पोस्ट में हम आपको दे चुके हैं. पिछली दो पोस्ट में आप जान चुके हैं JAIIB क्या होता है. और पहले प्रयास में आप JAIIB कैसे क्लियर कर सकतें हैं. इस पोस्ट में हम आपको CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers) के बारे में बतायंगे जो JAIIB का ही अगला पार्ट है.

Subscribe Our Youtube Channel - Bankwala

https://www.youtube.com/channel/UChewZpFpWuAHaexCe0V9uTQ

क्या  होता है CAIIB ?

What is CAIIB?

यह IIBF (Indian Institute of Banking and Finance ) द्वारा आयोजित एक परीक्षा का नाम है. Indian Institute of Banking and Finance की स्थापना साल 1928 में हुई थी. वर्तमान में इसमें 700 से अधिक बैंक एवं वित्तीय संस्थान (Banking and Financial Institutions) शामिल हैं. यह परीक्षा Practical Banking में निर्णय लेने की क्षमताऔर सामान्य बैंकिंग प्रबंधन के अग्रिम तरीकों की जाँच के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पूँछे जाने वाले सवाल भी Practical Banking से ही जुड़े होतें हैं. इस परीक्षा का उद्देश्य देश के Bankers में Decision Making, Risk Management और Advance Bank Management से सम्बंधित जानकारी और Skills Develop करना है. यह परीक्षा IIBF (Indian Institute of Banking and Finance )  द्वारा आयोजित सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. इसलिए इस परीक्षा का थोड़ा कठिन होना स्वाभाविक है

Eligibility for CAIIB Exam?

ऐसे Bankers या वित्तीय संस्थानों के कर्मचारी और अधिकारी जो IIBF के मेंबर हैं, CAIIB की परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैंलेकिन इन्हे CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers) एग्जाम से पहले JAIIB का Exam Clear करना जरूरी होता है. अगर आपने अबतक JAIIB का एग्जाम क्लियर नहीं किया है तो CAIIB के बारे में सोचने से से पहले आप JAIIB क्लियर करने के बारें में सोचे। पिछली दो पोस्ट में हम आपको JAIIB के बारे में सब बता चुके हैं. अगर आपने वो पोस्ट नहीं देखी है तो उन्हें अच्छे से पढ़े. उन्हें पढ़ने के बाद आप आसानी से JAIIB क्लियर कर जायंगे। RBI, SIDBI, NABARD, वाणिज्यिक बैंक (Commercial Banks) , क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks- RRBs) और सहकारी बैंको (Co-operative Banks) आदि के कर्मचारी और अधिकारी JAIIB क्लियर करने के बाद CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  का एग्जाम दे सकतें हैं.

Benefits Of CAIIB

दोस्तों अगर आप बैंकर (Banker) हैं तो आपके लिए CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers) के बहुत सारे Benefits हैं. आपको Promotion और Extra  Increment जैसे Benefits मिलते हैं.

*For Clerical Cadre

अगर आप Clerical Cadre में हैं तो CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  की परीक्षा पास करने के बाद आपको 2 Extra Increment मिलते हैं. और Promotion में एक साल का Relaxation मिलता है. मतलब अगर आप JAIIB के बाद CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers) दोनों Exam Clear कर लेते हैं तो आपको कुल 2 साल का Relaxation और कुल 3 Extra Increment मिलते हैं.

*For Officer Cadre

अगर आप Officer हैं तो अभी तक आपको CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  की परीक्षा पास करने के बाद 1 Extra Increment मिलता था।  और Promotion में एक साल का relaxation मिलता था।  मतलब अगर कोई ऑफिसर JAIIB और CAIIB दोनों EXAM पास कर लेता था। तो उसको कुल 2 Extra Increment और Promotion में कुल 2 साल का relaxation मिलता था. 

लेकिन 12th BPS (12th bipartite settlement) में ऑफिसर को भी क्लेरिकल की ही तरह CAIIB Exam पास करने पर 2 Extra Increment मिलेंगे।

अगर कोई अधिकारी JAIIB और CAIIB  दोनों Exam पास कर लेता है तो उसको भी क्लेरिकल की ही तरह कुल 2 साल का Relaxation और कुल 3 Extra Increment मिलेंगे।

CAIIB-exam-exam-benefits-for-officers-and-clerical-cadre-last-date-to-apply-in-hindi-All-about-caiib-in-hindi-caiib-full-form-in-hindi-caiib-full-form-about-caiib-exam-pattern-eligibility-syllabus-mode-of-exam-caiib
Example

इसे ऐसे समझते हैं अगर आपकी Bank में आप Promotion के लिए  5 साल में Eligible होते तो JAIIB और CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  करने के बाद आप 3 साल में प्रमोशन के लिए Eligible हो जायंगे।

दोस्तों हमने एक बैंकर को CAIIB करने के क्या फायदें हैं इस बारे में अच्छे से जान लिया है. अब हम CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  के Syllabus के बारे में जानते हैं.

CAIIB Exam SYLLABUS

अगर CAIIB SYLLABUS की बात की जाए तो इसमें पांच पेपर होतें हैं. जिनमे चार पेपर Compulsory हैं. पांचवां पेपर आप अपने मन से IIBF द्वारा दिए गए ऑप्शंस  में से चुन सकते हैं.

 

*Compulsory Papers

1.     Advanced Bank Management

2.     Bank Financial Management

3.     Advance Business & Financial Management

4.     Banking Regulations and Business Laws

*Elective Papers

  1. Rural Banking
  2. Human Resources Management
  3. Information Technology & Digital Banking
  4. Risk Management
  5. Central Banking

Compulsory Papers Advanced Bank Management (ABM), Bank Financial Management (BFM), Advance Business & Financial Management (ABFM), Banking Regulations and Business Laws (BRBL) के अतिरिक्त ऊपर दिए गए 5 Subjects में से आपको अपने मनपसंद Subject का चुनाव करना होता है. अगर आपको CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  का Exam Clear करना है तो आपको चार Compulsory Papers और 5 Elective Papers मे से कोई एक पेपर, यानि कुल पाँच पेपर हर हाल में Clear करने ही हैं.

CAIIB-exam-coumpulsary-papers-and-elective-paper-2024-in-hindi-All-about-caiib-in-hindi-caiib-full-form-in-hindi-caiib-full-form-about-caiib-exam-pattern-eligibility-syllabus-mode-of-exam-caiib-exam-duration-iibf-full-form-next-caiib-
Minimum Passing Criteria

आपको बता दें JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers) की ही तरह CAIIB के EXAM में भी पांचों पेपर 100 -100 मार्क्स के होतें हैं. अगर आपको CAIIB पास करना है तो आपको पांचों Compulsory Papers और 1 Elective Paper में कम से कम 50 Marks लाने अनिवार्य हैं. लेकिन अगर आप पांचों पेपर Single Attempt  में Clear कर लेते हैं तो आपको हर पेपर में कम से कम 45 Marks और पांचों पेपर में Aggregate 50 Marks लेके आने हैं.  

Time Limit for Passing CAIIB Exam

CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  की परीक्षा पास करने के लिए आपको JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers) की ही तरह Five Attempt मिलते हैं. यह पांचों Attempt आप 3 साल (With in Three Years) में दे सकतें हैं. अगर आप 3 साल में यह परीक्षा पास नहीं कर पाए तो आपको फिर से Fresh कंडीडेट की तरह Registration करना पड़ेगा। और आपको नए सिरे से सारे पेपर फिर से Clear करने पड़ेंगे।

Medium Of CAIIB Examination

CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  का एग्जाम आप हिंदी या इंग्लिश (Hindi or English) मे से किसी एक Language में दे सकते हैं. आपको CAIIB के लिए Registration करते वक्त ही परीक्षा का Medium Select करना होता है. एक बार Medium Select होने के बाद उसे बदलने की इजाजत IIBF (Indian Institute of Banking and Finance ) नहीं देता है. तो Registration के वक्त ध्यान से अपना Medium Of Exam Select करें.

Pattern and format of Questions Of CAIIB Examination

आपको बता दें, CAIIB प्रत्येक पेपर में कुल 100 Questions होते हैं. और इसमे दो तरह के Questions पूछे जाते हैं

1.     Objective Type Multiple Choice Questions (MCQ Type)

2.      Questions without Options ( ऐसे Questions जिनमे answer टाइप करके भरना होता है)

CAIIB के सभी चारों Compulsory Papers, Advanced Bank Management (ABM), Bank Financial Management (BFM), Advance Business & Financial Management (ABFM), Banking Regulations and Business Laws (BRBL) मे कुछ Questions Questions without Options के होते हैं।

Objective Type Multiple Choice Questions (MCQ Type) और Questions without Options को कुल मिलाकर 100 Questions 100 Marks के होतें हैं.

Mode Of Exam

दोस्तों आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की यह परीक्षा Offline होती है या Online तो यह जान लीजिये CAIIB का एग्जाम सिर्फ Online माध्यम से ही होता है.

Negative Marking for Wrong Answers?

No Negative Marking For Wrong Answers

अक्सर लोगो को लगता है,  CAIIB Exam, IIBF के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. तो इसमें Negative Marking तो जरूर होती होगी। दोस्तों आपको बता दें CAIIB Exam में गलत जबाबों के लिए Negative Marking का कोई प्रावधान फ़िलहाल तक नहीं है. इसलिए आप जब भी एग्जाम देने जाएँ आपको एक भी सवाल का जबाब अधूरा नहीं छोड़ना है. आपको सभी सवाल Attempt जरुर करने हैं.

Duration Of CAIIB Exam

Duration Of CAIIB Exam- Two Hours

CAIIB परीक्षा की अवधि घंटे होती है, आपको घंटो में 100 सवालो के जबाब देने होतें हैं.

CAIIB Exam Calander 2024

सामान्यता CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  एग्जाम के फॉर्म साल में दो बार आतें हैंपहली बार यह साल में मई माह में आतें हैं. और दूसरी बार CAIIB के फॉर्म सितंबर माह में आतें हैं।  अप्रैल वाले फॉर्म का एग्जाम जुलाई में होता है. सितंबर में भरे गए फॉर्म का एग्जाम नवंबर-दिसंबर में होता है. आपको ध्यान देना है यह एग्जाम JAIIB जितना सिंपल नहीं है. CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  एग्जाम क्लियर करने के लिए आपके पास Conceptual Knowledge और बैंकिंग की Practical Knowledge दोनों होना बहुत जरुरी है.

CAIIB Exam May 2024

REGISTRATION        

From 07.05.2024 to 13.05.2024 - Normal Examination fees

From 14.05.2024 to 20.05.2024 - Normal Examination fees plus Rs 100/-

From 21.05.2024 to 27.05.2024 - Normal Examination fees plus Rs 200/-

DATE OF EXAM

DATE           SUBJECTS

07-07-2024  - Advanced Bank Management

13-07-2024  - Bank Financial Management

14-07-2024  - Advance Business & Financial Management

21-07-2024  - Banking Regulations and Business Laws

27-07-2024  - Optional Subject

CAIIB-exam-may-2024-last-date-to-apply-in-hindi-All-about-caiib-in-hindi-caiib-full-form-in-hindi-caiib-full-form-about-caiib-exam-pattern-eligibility-syllabus-mode-of-exam-caiib-exam-duration-iibf-full-form-next-caiib

यह भी पढ़े-

बड़ौदा Tax Saver FDR, कितना मिलेगा टैक्स लाभ?

क्या होता है नॉमिनी जाने इसे बनाने के नियम और अधिकार?                           

सभी 43 Gramin Banks (RRBs) का कुल बिजनेस कितना है

Dakshin Bihar Gramin Bank- DBGB- सम्पूर्ण जानकारी

CAIIB Exam September 2024

REGISTRATION        

From 03.09.2024 to 09.09.2024  - Normal Examination fees

From 10.09.2024 to 16.09.2024 - Normal Examination fees plus Rs 100/-

From 17.09.2024 to 23.09.2024 - Normal Examination fees plus Rs 200/-

DATE OF EXAM

DATE           SUBJECTS

24-11-2024  - Advanced Bank Management

01-12-2024 - Bank Financial Management

08-12-2024 - Advance Business & Financial Management

14-12-2024 Banking Regulations and Business Laws

15-12-2024 - Optional Subject

CAIIB-exam-september-2024-last-date-to-apply-in-hindi-All-about-caiib-in-hindi-caiib-full-form-in-hindi-caiib-full-form-about-caiib-exam-pattern-eligibility-syllabus-mode-of-exam-caiib-exam-duration-iibf-full-form-next-caiib

How To Apply for CAIIB

CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  का Form आप IIBF की वेबसाइट www.iibf.org पर जाकर भर सकतें हैं. फॉर्म भरने की डेट आपको इसी वेबसाइट पर मिल जायेगी।

Examination Fee for CAIIB

First attempt fee            5,000*

Second attempt fee       1,300*

Third attempt fee          1,300*

Fourth attempt fee         1,300*

Fifth attempt fee         1,300*

* Plus GST as applicable

आपको बता दें अगर आप पहली बार CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)  का एग्जाम दे रहें हैं तो आपको 5000+GST फीस के रूप में भरने होंगे। लेकिन अगर आप पहली बार में CAIIB क्लियर नहीं कर पाते हैं तो आपको First Attempt के बाद बचे चारों Attempt में 1300+ GST एग्जाम फीस के रूप में भरने होंगे। 

Examination Centres

Examination Centres के बारें में आपको IIBF (India Institute of Banking and Finance) की वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको Registration के टाइम पर ही अपना  Examination Centre Select करना होता है. किसी परीक्षा केंद्र पर अगर 20 से कम कंडीडेट हैं. तो IIBF उस सेंटर पर एग्जाम नहीं कराता है. उस सेण्टर के कंडीडेट को दूसरे सेण्टर पर शिफ्ट कर देता है.

यह भी पढ़े-

Uttar Bihar Gramin Bank(UBGB)- सम्पूर्ण जानकारी 

आर्यावर्त बैंक सम्पूर्ण जानकारी | All About Aryavart Bank 

PSU Bank vs Private Bank- NPA और PSU Banks

Regional Rural Banks (RRBs) के निजीकरण की शुरुआत

      दोस्तों हमने CAIIB के एग्जाम के बारें में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. फिर भी अगर आपका कोई सवाल इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शेष रह जाए तो आप इस पोस्ट के नीचे अपना कमेंट लिख कर हमसे अपना सवाल पूछ सकतें हैं. हम आपके हर सवाल का जबाब जरूर देंगे। और दोस्तों आप हमारे Youtube चैनल ,"Bankwala" पर जाकर JAIIB और CAIIB से जुड़ा वीडियो देख सकतें हैं. और आगे की वीडियो की जानकारी के लिए हमारे Youtube चैनल ,"Bankwala" को Subscribe करना न भूलें।

what-is-CAIIB-in-hindi-All-about-caiib-in-hindi-caiib-full-form-in-hindi-caiib-full-form-about-caiib-exam-pattern-eligibility-syllabus-mode-of-exam-caiib-exam-duration-iibf-full-form-next-caiib-exam-how-to-apply-caiib-caiib-examination-fee- caiib-exam-date-2024- caiib-registration-2024-caiib-may-2024-caiib-sep-2024

 

iibf caiib, caiib exam, advanced bank management, two hands BFM Bankwala, What is CAIIB in hindi, All About CAIIB in hindi, CAIIB Full form, CAIIB Exam Pattern, Eligibility for CAIIB, Syllabus of CAIIB, CAIIB exam Mode, CAIIB 2020, CAIIB website, CAIIB How to apply, CAIIB Examination Fee, CAIIB registration, CAIIB how to apply, CAIIB exam Duration, CAIIB Exam no of questions, CAIIB hindi me jankari, CAIIB in hindi, caiib exam, caiib books, caiib online study material, caiib study material, caiib bfm pdf, caiib abm pdf, caiib case studies, caiib notes, caiib exam 2021, caiib exam 2020, caiib murugan notes,


Previous
Next Post »